पश्चिमी विक्षोभ का असर: पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश हुई, भोपाल में भी बदलेगा मौसम

भोपाल. रात की ठिठुरन के बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, होशंगाबाद और सागर संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से मौसम के मिजाज बदल रहा है। नमी मिलने से बादल छाने लगे हैं। रायपुर में मौसम खराब होने के कारण इंदौर से रायपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान को सुबह करीब 9 बजे भोपाल में लैंड कराया गया। 20 मिनट बाद मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट फिर से रायपुर के लिए रवाना की गई।