चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। आयोग ने उनके ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन माना। आयोग ने केजरीवाल से कल शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 फरवरी को विरोधी दलों पर निशाना साधने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद जैसे शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया गया। चुनाव आयोग ने माना है कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है, इसलिए इसे आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जाए।